नेटवर्क विहीन मतदान केन्द्रों में की जाएगी वायरलेस सेट/रनर की व्यवस्था

इस संबंध में उन्होंने जिले के समस्त तहसीलदारों से इन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क है अथवा नही के साथ दूरी का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि इनके अतिरिक्त यदि अन्य मतदान केन्द्रों में नेटवर्क न हो तो उनका नाम भी सूची में शामिल करें। चुनाव के समय यह जानकारी अतिमहत्वपूर्ण है। जिन मतदान केन्द्रों में नेटवर्क उपलब्ध नही होगा वहां वायरलेस सेट/ रनर की व्यवस्था करना होगी। इसका आंकलन अभी से किया जाना आवश्यक है। उन्होंने इस कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करते हुए जानकारी सत्यापन प्रतिवेदन के साथ एक दिवस अन्दर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 305-2555
Comments
Post a Comment