एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
पन्ना 24 अगस्त 18/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 24 अगस्त 2018 को ए.डी.आर. सभागृह जिला न्यायालय परिसर पन्ना में श्री राजेश कुमार कोष्टा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं महात्मा गाॅधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर ’एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया गया। पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री अरूण कुमार सिंह प्रधान न्यायाधीश - कुटुम्ब न्यायालय, श्री माखनलाल झोड़ सचिव-जि.वि.से.प्रा., श्री मनोज कुमार तिवारी न्यायिक मजिस्टे््रट, श्रीमती वंदना सिंह न्यायिक मजिस्टे््रट, श्री मुहम्मद जीलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री दिनेश इमले जेल अधीक्षक जिला जेल पन्ना, श्रीमती ज्योति पांडे महिला सशक्तिकरण अधिकारी, चाईल्ड लाईन, लोकसेवा गारण्टी योजना कार्यालय से संबद्ध प्रतिनिधिगण द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना, तालुक विधिक सेवा समिति पवई एवं अजयगढ़ अन्तर्गत सूचीबद्ध, उपस्थित पैरालीगल वालेन्टियर्स को मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कानूनी विधियों, योजनाओं, शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा, सचिव श्री माखनलाल झोड़ एवं श्री मनोज तिवारी न्यायिक मजिस्टे््रट द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम चरण पर ’पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र’ वितरित किये गये एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स को निर्देशानुसार जरूरतमंद आमजनों को विधिक सहायता, सलाह एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया।
समाचार क्रमांक 325-2576
एक दिवसीय पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार कोष्टा, सचिव श्री माखनलाल झोड़ एवं श्री मनोज तिवारी न्यायिक मजिस्टे््रट द्वारा प्रशिक्षण के अंतिम चरण पर ’पैरालीगल वालेन्टियर्स प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र’ वितरित किये गये एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स को निर्देशानुसार जरूरतमंद आमजनों को विधिक सहायता, सलाह एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया।
समाचार क्रमांक 325-2576
Comments
Post a Comment