मुख्यमंत्री ऋण समाधान य¨जना में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 अगस्त

प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख समितिय¨ं (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्य¨ं के बकाया कालातीत ऋण¨ं के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान य¨जना की अवधि 31 जुलाई क¨ समाप्त ह¨ रही थी। किसान¨ं के लिये अवधि क¨ एक माह अ©र बढ़ाया गया है। किसान भाई इस अंतिम अवसर का लाभ उठाएं।
समाचार क्रमांक 129-2380
Comments
Post a Comment