
पन्ना 08 अगस्त 18/खाद्य सुरक्षा आयुक्त मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सभी लाईसेन्सधारी खाद्य कारोबार कर्ताओं को थ्व्ैज्।ब् योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि पन्ना जिले में एफ.एस.एस.ए.आई. लाईसेन्सधारी खाद्य कारोबार कर्ताओं का प्रशिक्षण 13 अगस्त 2018 को प्रातः 10.30 बजे से शाम 6 बजे तक होटल शानवी लैण्डमार्क मोहन निवास कुंजवन रोड पन्ना में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने का पंजीयन शुल्क 2000 रूपये प्रत्येक लाईसेन्सधारी खाद्य कारोबार कर्ताओं को जमा करना होगा एवं प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है। सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात खाद्य कारोबारकर्ताओं को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
समाचार क्रमांक 123-2374
Comments
Post a Comment