शास. मॉडल उमावि. पन्ना में विचार गोष्ठी का आयोजन

पन्ना 08 अगस्त 18/पन्ना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सक्रियता प्रदान की जा रही है तथा प्रत्येक विभाग में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन जागृति अभियान बनाने के लिए स्पष्ट आदेश दिए गए। इसी अभियान को शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में गत दिवस एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी प्रमुख वक्ता के रूप में संस्था में पधारें जिन्होंने सर्वप्रथम कन्या पूजन करते हुए मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली बेटियों का स्वागत अभिनंदन पुष्प माला पहनाकर किया। चरण पूजन के बाद शिक्षाप्रद साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया।

     उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में बेटियों को जीवन जीने सामाजिक एवं राष्ट्र निर्माण में बेटियों की अहम भूमिका पर बल दिया। इस अवसर पर बेटियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा मुक्ति, दहेज दुर्घटनाओं से बचने के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर समाज निर्माण में काम करने का संकल्प दिलाया। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री निशांत मिश्रा समाजसेवी संतोष गंगेले के त्याग एवं परिश्रम समाज सेवा के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर शिक्षक रमाकांत सिंह चैहान, राजेंद्र सिंह राजपूत, प्रमोद रावत, श्रीमती सुषमा पाठक, श्रीमती विभा गुलाटी, राजेश सोनी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह परिहार, आशीष अवस्थी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बच्चों को उत्तम शिक्षा उत्तम चरित्र निर्माण के बारे में विस्तार से समझाया।
समाचार क्रमांक 121-2372



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति