स्वच्छता को जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाएं-डॉ. गिरीश मिश्रा

पन्ना 08 अगस्त 18/पन्ना जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए गत दिवस जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले की शिक्षण संस्थाओं के समस्त बीआरसीसी, सीएससी, एमडीएम तथा स्वच्छता से जुड़े जिले के अधिकारियों के साथ जिले के प्रभारी डीपीसी अरविंद सिंह गौर, जिले की स्वच्छता मिशन प्रभारी श्रीमती जयंती अहिरवार तथा बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले उपस्थित रहे।

     बैठक मंे श्री मिश्रा द्वारा क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी ली गयी। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक एवं शाला प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त 2018 के दिन सभी शिक्षण संस्थानों में बच्चों को स्पेशल भोजन खीर, पूरी, सब्जी तथा मिष्ठान का वितरण कराया जाए। साथ ही प्रत्येक शाला में शौचालय का निर्माण एवं स्कूलों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्वच्छता को जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की अपील की। श्री मिश्रा ने जिले के शिक्षकों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि यदि शिक्षक समय पर शिक्षण संस्थानों में नहीं पहुंचेंगे तो विवश होकर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। उनके द्वारा शिक्षण संस्थानों में मध्यान्ह भोजन में आने वाली परेशानियों की संपूर्ण जानकारी ली और कहा कि बच्चों के भोजन में किसी भी तरह की कोताही किसी स्तर पर मान्य नही की जाएगी। उन्होंने पन्ना जिले को स्वच्छ भारत अभियान में प्रदेश में प्रथम स्थान लेने के प्रयास को जन आंदोलन बनाने पर बल दिया।

    बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाहनगर श्री राकेश शुक्ला द्वारा स्वच्छता से संबंधित भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर प्रभारी डीपीसी अरविंद सिंह गौर द्वारा जिले में संचालित शासकीय सुविधाओं एवं उनके क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी ने स्वच्छता के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में सहभागिता के साथ आमजन को राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनना चाहिए। इस अवसर पर जिला स्वच्छता मिशन की प्रभारी श्रीमती जयंती अहिरवार ने जिले में स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की सभी से अपील की।
समाचार क्रमांक 119-2370

Comments

  1. सरकार द्वारा इस प्रकार की पहल को पढ़ने में खुशी हुई है। इस प्रकार से स्वच्छ भारत अभियान में सहभागिता के साथ आमजन को राष्ट्र निर्माण में तथा जीवन शैली में शामिल कर भागीदार की पहल जरुरी है | जीवन शैली समाचार

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति