इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी आयोजित

पन्ना 08 अगस्त 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने बताया है कि नन्ही वैज्ञानिक प्रतिभाओं को सार्थक अवसर और मंच देने के उद्देश्य से इन्स्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन शा.आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. पन्ना में किया गया। जिसमें पन्ना के 42 व छतरपुर के 14 विद्यार्थियों ने नवाचारी विचारों को केन्द्र में रखते हुए अपने माॅडल/ प्रोजेक्ट पंजीकृत कराए थे जिनमें से कुल 45 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

    उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री माधवेन्द्र सिंह द्वारा माॅ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना के साथ किया गया। सरस्वती बंदना महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती धनलक्ष्मी शर्मा एवं उनकी छात्राओं द्वारा सुमधुर स्वर में प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम का परिचय एवं गत वर्ष का प्रतिवेदन उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.के. पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंचासीन अतिथियों के स्वागत के उपरांत मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया।

    कार्यक्रम में विज्ञान प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली से उपस्थित विषय विशेषज्ञ के रूप में श्री सपन सैल ने इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने प्रदर्शनी अवलोकन कर कुछ सहभागियों को मंच पर बुलाकर उनके नवाचार से संबंधित प्रश्न किए व उत्तरोत्तर प्रगति के लिए सुझाव दिए। इसके बाद विधायक गुनौर श्री बागरी एवं उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण पन्ना श्री यादव द्वारा सहभागी विद्यार्थियों की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए प्रेरक उद्बोधन दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने सम्बोधित करते हुए मार्गदर्शी शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न कर विद्यालय में सतत नवाचार कराते रहे जिससे प्रदर्शनी में उत्कृष्ट माॅडल/प्रोजेक्ट चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे।

    कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं द्वारा पर्यावरण पर आधारित लघु विज्ञान नाटिका प्रस्तुत किया गया। जिसे सभी ने खूब सराहा। मंचीय कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री माधवेन्द्र सिंह ने प्रतिभागी बच्चों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं उत्कृष्ट विद्यालय में सभाकक्ष निर्माण के लिए हर तरह के सहयोग देने के लिए प्रतिबृद्धता जाहिर की। आभार ज्ञापित सहायक संचालक श्री रामप्रकाश शुक्ल द्वारा किया गया।

    श्री कुशवाहा ने बताया कि प्रदर्शनी में आवश्यक निर्णय के रूप में छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राध्यापक द्वारा डाॅ. एच.एस. शर्मा, डाॅ. पी.पी. मिश्रा एवं ब्राहय निर्णायक के रूप में श्री संपन सेल नई दिल्ली रहे। सम्मलित प्रादर्शो में 6 प्रतिभागी विजेता रहे। जिसमें प्रथम श्रृद्धा कुशवाहा इटवाकला, द्वितीय संदीप सिंह लोध उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, तृतीय जीतेन्द्र सिंह उत्कृष्ट अजयगढ, चतुर्थ से षष्टम स्थान पर शिवानी गुप्ता, आकाश पटेल, संस्कृति जैसवाल, रेनबो पब्लिक हाईस्कूल देवेन्द्रनगर रहे। इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना के जिला विज्ञान अधिकारी श्री संतोष शर्मा प्राचार्य एवं सहायक जिला विज्ञान अधिकारी श्री आर.के. चनपुरिया वरि. अध्या. बालक उमावि. देवेन्द्रनगर के नेतृत्व में सम्पन्न सफल कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती भारती श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पन्ना रही। समापन में उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना के समस्त स्टाॅफ की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री मीना मिश्रा व्याख्याता द्वारा किया गया।
समाचार क्रमांक 124-2375


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति