
पन्ना 08 अगस्त 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम की एफएलसी का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। जिसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा विभिन्न कर्मचारियों एवं उपयंत्रियों की ड्यिूटी भी लगाई गयी है। जिसमें से श्री प्रकाश चतुर्वेदी उपयंत्री म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा. 8 अगस्त 2018 को एफएलसी कार्य में अनुपस्थित रहे। इनसे दूरभाष पर सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें शासकीय कार्य से भोपाल भेजा गया है। क्योंकि श्री चतुर्वेदी की ड्यिूटी एफएलसी कार्य में कार्य समाप्ति तक लगाई गयी थी। जिससे उन्हें अन्य शासकीय कार्य के लिए भोपाल नही भेजा जाना था। यह निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की श्रेणी में आता है। इस संबंध में महाप्रबंधक म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा. को इस संबंध में प्रतिवेदित करने के निर्देश दिए गए हैं कि उनके द्वारा यह कृत्य क्यों और किन परिस्थितियों में किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि इस बात का ध्यान रखा जावें कि जब भी कोई कर्मचारी निर्वाचन कार्य में ड्यिूटीरत है तो उसे विभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख द्वारा अपने स्तर पर अन्य किसी कार्य में न लगाया जावें।
समाचार क्रमांक 134-2385
Comments
Post a Comment