प्रदेश के 5 जिल¨ं में सामान्य से अधिक, 34 में सामान्य वर्षा दर्ज पन्ना सहित 12 जिलांे में कम वर्षा

पन्ना 08 अगस्त 18/मध्यप्रदेश में इस वर्ष
मानसून में एक जून से 6 अगस्त तक 5 जिल¨ं में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 34 जिल¨ं में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिल¨ं की संख्या 12 है। सर्वाधिक वर्षा 712.8.6 मिलीमीटर मंडला में अ©र सबसे कम 240.4 मिलीमीटर अलीराजपुर में दर्ज की गई है।

    सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले मुरैना, सिंगर©ली, सीधी, दतिया अ©र भिण्ड हैं। सामान्य वर्षा वाले जिले जबलपुर, कटनी, नीमच, सिवनी, मण्डला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दम¨ह, टीकमगढ़, रीवा, शहड¨ल, छतरपुर, शिवपुरी, सतना, उमरिया, मंदस©र, झाबुआ, इंद©र, खण्डवा, बुरहानपुर, बड़वानी, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, ग्वालियर, श्य¨पुरकलां, आगर-मालवा, गुना, भ¨पाल, विदिशा, सीह¨र, रायसेन, राजगढ़ अ©र ह¨शंगाबाद हैं। कम वर्षा वाले जिले बालाघाट, डिण्ड¨री, अनूपपुर, धार, अलीराजपुर, हरदा, बैतूल, खरग¨न, पन्ना, सागर, देवास अ©र अश¨कनगर हैं।
समाचार क्रमांक 132-2383


Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति