वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ आज रीवा में जिले के युवा शामिल हो उठाएं लाभ

पन्ना 07 जून 18/मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी कौशल काउंसिल नई दिल्ली के साथ मिलकर पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए वृहद ’’टूरिज्म जाॅब फेयर’’ का आयोजन किया जा रहा है। यह जाॅब फेयर 8 जून 2018 को रीवा में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि इस जाॅब फेयर में पर्यटन क्षेत्र की बहुप्रतिष्ठित संस्थाए, प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर के स्थानों के लिए 3 हजार से अधिक सुनिश्चित रोजगार अवसरों के साथ प्रतिभागिता करेंगी।

    उन्होंने बताया कि रोजगार अवसरों में आधारभूत सेवाओं के साथ-साथ विशेषज्ञ सेवाओं (मल्टीक्यूजीन कुक, किचन हेल्पर, वेटर, स्टीवर्ड, हाउस कीपिंग सुपरवाईजर, फ्रंट आॅफिस मैनेजर, लेखापाल, एचआर. मैनेजर, सुपरवाईजर, यूटिलिटी मैनेजर, टिकटिंग क्लर्क आदि) से संबंधित रोजगार उपलब्ध होंगे। इनमें कुशल शैक्षणिक योग्यता प्राप्त आवेदकों के साथ-साथ कम पढे-लिखे लेकिन इच्छुक आवेदकों के लिए भी अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने जिले के युवाओं से इस जाॅब फेयर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 94-1652
 

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति