राज्यमंत्री (दर्जा) श्री गुप्ता ने पत्रकारों से की चर्चा
पन्ना 07 जून 18/श्री मदन मोहन गुप्ता राज्यमंत्री (दर्जा) अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन व्यापार संवर्धन बोर्ड भोपाल द्वारा जिला व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक के उपरांत स्थानीय पत्रकारों से चर्चा की गयी। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकार बन्धुओं द्वारा जिले से जुडी विभिन्न व्यापारिक समस्याओं आदि के संबंध में श्री गुप्ता से सवाल-जबाव किए गए। श्री गुप्ता द्वारा पत्रकार बन्धुओं की जिज्ञासाओं का यथासंभव समाधान करते हुए जिला व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों से अवगत कराया। साथ ही व्यापारियों के हित में तैयार की जा रही सुखी व्यापारी समृद्ध व्यापार की नीति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की। इस दौरान एसडीएम पन्ना श्री विनय द्विवेदी, सहायक संचालक जनसम्पर्क सुश्री नीलू सोनी, श्री आशीष तिवारी सहित प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं डिजीटल मीडिया के पत्रकारबन्धु उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 88-1646
समाचार क्रमांक 88-1646
Comments
Post a Comment