अशासकीय शालाआंे की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिये आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ

पन्ना 07 जून 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार आर.टी.ई. के तहत अशासकीय शालाआंे की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिये आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से प्रारंभ की जा रही है आनलाईन आवेदन 8 जून से 23 जून 2018 तक किये जा सकंेगे। 23 जून के बाद आनलाईन आवेदन स्वीकार्य नही हांेगे। आवेदन पत्र जिला शिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द (बी.आर.सी), जनशिक्षा केन्द्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, एवं जिला शिक्षा अधिकरी कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकेगे। निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदकों का चयन आनलाईन लाटरी द्वारा 30 जून को किया जायेगा। स्कूल आवंटन की जानकारी बी.आर.सी. कार्यालय के सूचना बोर्ड मे उपलब्ध रहेगी। आवेदकों को पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्षित रखना होगा। यदि किसी अभिभावक को आनलाईन आवेदन मे कोई कठिनाई है तो वह जनशिक्षा केन्द्र या बी.आर.सी. कार्यालय या जिला शिक्षा केन्द्र में सम्पर्क स्थापित कर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

     उन्होंने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक द्वारा समस्त अशासकीय शालाओं के शाला प्रमुखों, शासकीय शालाओं के शिक्षकों जनशिक्षकों एवं जिले एवं जनपद शिक्षा केन्द्र के समस्त सहयोगियो से व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं अधिक से अधिक संख्या में वंचित एवं कमजोर समूह के बच्चों के पालकों को आनलाईन आवेदन करने हेतु प्रेरित करे एवं स्वयं रूचि लेकर आनलाईन आवेदन कराने की अपील की है। जिला शिक्षा केन्द्र एवं जनपद शिक्षा केन्द्र के मोबाईल नम्बर पर किसी भी समय काल कर आवश्यक सहयोग एवं जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

    उन्होंने बताया कि जिला परियोजना समन्वयक (8085481360), प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना (9407348570), बी.आर.सी.सी    अजयगढ (9752919006), बी.आर.सी.सी गुनौर (9977952476), बी.आर.सी.सी पन्ना (9584529369), बी.आर.सी.सी पवई (8085608801) एवं बी.आर.सी.सी शाहनगर (9179914401) के मोबाईल नम्बर पर किसी भी समय काल कर आवश्यक सहयोग एवं जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
समाचार क्रमांक 95-1653

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति