’’हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण आज मुख्यमंत्री जी से दूरभाष क्र. 0755-2762590 पर पूछ सकते हैं प्रश्न

पन्ना 07 जून 18/मध्यप्रदेश शासन की अभिनव योजना ’’हम छू लेंगे आसमां’’ का द्वितीय चरण 8 जून से प्रारंभ होने जा रहा है। यह 8 से 15 जून 2018 तक चलेगा। इस दौरान 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण तथा 70 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्रातः 10 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन तथा आकाशवाणी द्वारा प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक प्रदेश के सभी दूरदर्शन तथा आकाशवाणी स्टेशनों से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन के बाद वे विकासखण्ड तथा जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालयों में उपस्थित विद्यार्थियों से फोन इन सुविधा द्वारा उनके प्रश्नों के उत्तर भी देंगे। इसके लिए विद्यार्थी दूरभाष क्र. 07755-2762590 पर प्रश्न पूछ सकते हैं।

    कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश देते हुए कहा है कि 8 जून को ऐसे सभी विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उनके बैठने की समुचित व्यवस्था करें। विद्यार्थियों को अल्पाहार की व्यवस्था की जाए। विद्यार्थियों के बैठक कक्ष में दूरदर्शन के प्रसारण को एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने किन्ही कारणों से दूरदर्शन का प्रसारण न हो सकने की स्थिति में रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्रीजी के उद्बोधन को सुनाने की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 93-1651

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति