अनाज व्यापारी प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण लगाया गया मण्डी शुल्क
पन्ना 07 जून 18/गत दिवस राजस्व, खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अमानगंज क्षेत्र के विभिन्न अनाज व्यापारी प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव कृषि उपज मण्डी समिति विनय कुमार तौमर ने बताया कि 5 जून को जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बी.एस. परिहार, तहसीलदार गुनौर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रामकन्या कछावा, मण्डी सचिव एवं उप निरीक्षक मण्डी मुक्तार अली द्वारा फर्म रूची ट्रेडिंग कम्पनी एवं बाबा विश्वनाथ ट्रेडिंग कम्पनी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टाॅक पंजी में दर्ज स्टॅाक एवं मौके पर पाए गए स्टाॅक में अन्तर पाया गया। स्टाॅक कम पाए जाने पर नियमानुसार मण्डी शुल्क लगाया गया है। उन्होंने बताया कि रूची ट्रेडिंग कम्पनी पर कुल 71 हजार 480 रूपये का एवं बाबा विश्वनाथ ट्रेडिंग कम्पनी पर 17 हजार 656 रूपये का मण्डी शुल्क लगाया गया है। इसी तरह 6 जून को गौरी ट्रेडर्स एवं मथुरा ट्रेडिंग कम्पनी अमानगंज का आकस्मिक निरीक्षण कर उनके स्टाॅक की जांच संबंधी कार्यवाही की गयी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर श्री अभिषेक सिंह ठाकुर, तहसीलदार अमानगंज, सहायक आपूर्ति अधिकारी एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री सरिता अग्रवाल मौजूद रहीं।
समाचार क्रमांक 101-1659
समाचार क्रमांक 101-1659
Comments
Post a Comment