मंडी केन्द्रों में चना, सरसों एवं मसूर की खरीदी हेतु आॅनलाईन टोकन व्यवस्था

पन्ना 07 जून 18/जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर चना, सरसों एवं मसूर की मंडी स्थित खरीदी केन्द्रांे से खरीदी की अंतिम तिथि 9 जून 2018 नियत की है। उपार्जन के अंतिम दिनों में अधिक आवक होने की संभावना को देखते हुए खरीदी केन्द्रों में उपार्जन साफ्टवेसर के माध्यम से आॅनलाईन टोकन की व्यवस्था दिनांक 6 जून 2018 को लागू कर दी गयी है। उपार्जन केन्द्रों द्वारा आॅनलाईन टोकन को 7 जून की रात्रि 12 बजे तक ही जारी किया जाएगा। प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि आॅनलाईन टोकन वास्तविक काश्तकारों को ही जारी हो इसके लिए संबंधित काश्तकार से परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी से पुष्टि करने की व्यवस्था शासन द्वारा की गयी है। काश्तकार को टोकन जारी करने के साथ ही तत्काल बाद फसल विक्रय करने की पात्रता होगी इसके लिए टोकन जारी करने के अंतिम समय तक काश्तकार को इंतजार नही करना पडेगा।

    उन्होंने बताया कि शासन द्वारा यह भी व्यवस्था की गयी है कि यदि कोई काश्तकार 7 जून 2018 की मध्य रात्रि तक टोकन नही ले पाता है तो कलेक्टर की अनुमति से कलेक्टर लाॅगिन से उन किसानों को दिनांक 8 जून 2018 को रात्रि 12 बजे से दिनांक 9 जून 2018 को शाम 5 बजे तक टोकन जारी एि जा सकेंगे तथा साथ-साथ खरीदी भी की जा सकेगी। खरीदी केन्द्रों द्वारा दिनांक 7 जून को शाम 5 बजे से सामान्य खरीदी बंद कर दी जाएगी एवं 9 जून की रात्रि 12 बजे तक ही टोकन के माध्यम से खरीदी की जाएगी।

    उन्होंनेे बताया कि  आपवादित परिस्थिति में दिनांक 9 जून 2018 के पश्चात् टोकन जारी करने या खरीदी कार्य किए जाने हेतु कलेक्टर की अनुशंसा पर संचालक खाद्य भोपाल द्वारा विचारोपरांत अनुमति दी जा सकेगी। टोकन जारी करने की व्यवस्था के अन्तर्गत काश्तकारों को अपनी उपज लेकर आने की जरूरत नही होगी। काश्तकार को मात्र 40 क्विंटल का ही टोकन जारी किया जाएगा। अपरिहार्य स्थितियों में 40 क्विंटल से अधिक मात्रा बेचने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी के स्तर से पृथक से टोकन जारी किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 89-1647




Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति