नायब तहसीलदार क¨ तहसीलदार बनने के पहले मिलेगी मिड कॅरियर ट्रेनिंग
पन्ना 07 जून 18/नायब तहसीलदार¨ं क¨ 5 वर्ष की सेवा के बाद एवं तहसीलदार के पद पर पद¨न्नति के पहले मिड कॅरियर ट्रेनिंग दिलवाई जायेगी। यह ट्रेनिंग पाँच सप्ताह की ह¨गी। न¨डल एजेन्सी आर.सी.व्ही.पी.नर¨न्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी ह¨गी। एक सप्ताह देश के ख्यातिलब्ध प्रबंधकीय संस्थान में नेतृत्व एवं प्रबंधकीय विकास पर अ©र एक सप्ताह किसी अन्य प्रदेश में वहां की राजस्व संबंधी प्रणाली एवं नवाचार पर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। इसमें एक सप्ताह का विदेश में भी प्रशिक्षण कराया जा सकेगा। प्रशिक्षणार्थिय¨ का चयन वरिष्ठता के आधार पर किया जायेगा।
इस संबंध मंे संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिड कॅरियर ट्रेनिंग में राजस्व विभाग से संबंधित अधिनियम¨ं, निर्देश¨ं पर रिफ्रेशर क¨र्स, अधिनियम¨ं, परिपत्र¨ं आदि में अद्यतन संश¨धन एवं उनका क्रियान्वयन, प्रबंधकीय एवं नेतृत्व क्षमता का विकास, विदेश¨ं एवं अन्य राज्य¨ं में ह¨ रहे भू-प्रबंधन से संबंधी नवाचार, सूचना प्र©द्य¨गिकी का उपय¨ग तथा समय एवं तनाव प्रबंधन क¨ शामिल किया गया है। नायब तहसीलदार¨ं की जिल¨ं में पदस्थापना के बाद जिला स्तरीय प्रशिक्षण का भी प्रावधान किया गया है। इन्हें विभागीय कार्य स©ंपने के पहले वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
समाचार क्रमांक 102-1660
इस संबंध मंे संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिड कॅरियर ट्रेनिंग में राजस्व विभाग से संबंधित अधिनियम¨ं, निर्देश¨ं पर रिफ्रेशर क¨र्स, अधिनियम¨ं, परिपत्र¨ं आदि में अद्यतन संश¨धन एवं उनका क्रियान्वयन, प्रबंधकीय एवं नेतृत्व क्षमता का विकास, विदेश¨ं एवं अन्य राज्य¨ं में ह¨ रहे भू-प्रबंधन से संबंधी नवाचार, सूचना प्र©द्य¨गिकी का उपय¨ग तथा समय एवं तनाव प्रबंधन क¨ शामिल किया गया है। नायब तहसीलदार¨ं की जिल¨ं में पदस्थापना के बाद जिला स्तरीय प्रशिक्षण का भी प्रावधान किया गया है। इन्हें विभागीय कार्य स©ंपने के पहले वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
समाचार क्रमांक 102-1660
Comments
Post a Comment