स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहा नारा लेखन कार्य
पन्ना 07 जून 18/भारत सरकार के पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रालय के द्वारा 1 मई से 31 जुलाई तक युवाओं एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के माध्यम से सभी को जागरूक करने के उदेश्य से गीष्मकालीन समर इन्टरर्शिप के श्रमदान कर डोर टू डोर सम्पर्क कर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रेली, एंव नारा लेखन कार्य किया जा रहा है।
जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की एक पहल है। नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रत्येक ब्लाॅक अपने युवा मंडलों वालिंर्टियर माध्यम से स्वच्छता अभियान एंव श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ब्लाॅक पवई में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। राष्टीय स्वंय सेवक रामकिशोर पटेल ने बताया कि पवई ब्लाॅक के खलौन में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छता के सबंधं में शासकीय बिल्डिंग एंव निजी बिल्डिंग में स्वच्छता के ऊपर सभी युवाओं ने मिलकर नारा लेखन कार्य किया और युवाओं को स्वच्छता से सबंधिंत कई प्रकार की लाभ बताये गये एवं ग्रामवासियों ने इस कार्य की सराहना की। इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष जन विकास नेहरू युवा मंडल खलौन राधवेन्द्र पटेल, सरदार पटेल, विकास तिवारी, धमेन्द्र तिवारी, अशोक पटेल, राहुल, मुकेष तिवारी, लालकृष्ण, प्रमोद, सचिन पटेल, जुगुल तिवारी, मनोज, पुनीत तिवारी अन्य लोगों द्वारा भी सहभागिता की गयी।
समाचार क्रमांक 98-1656
जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र पन्ना ने बताया है कि अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की एक पहल है। नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा प्रत्येक ब्लाॅक अपने युवा मंडलों वालिंर्टियर माध्यम से स्वच्छता अभियान एंव श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ब्लाॅक पवई में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। राष्टीय स्वंय सेवक रामकिशोर पटेल ने बताया कि पवई ब्लाॅक के खलौन में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छता के सबंधं में शासकीय बिल्डिंग एंव निजी बिल्डिंग में स्वच्छता के ऊपर सभी युवाओं ने मिलकर नारा लेखन कार्य किया और युवाओं को स्वच्छता से सबंधिंत कई प्रकार की लाभ बताये गये एवं ग्रामवासियों ने इस कार्य की सराहना की। इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष जन विकास नेहरू युवा मंडल खलौन राधवेन्द्र पटेल, सरदार पटेल, विकास तिवारी, धमेन्द्र तिवारी, अशोक पटेल, राहुल, मुकेष तिवारी, लालकृष्ण, प्रमोद, सचिन पटेल, जुगुल तिवारी, मनोज, पुनीत तिवारी अन्य लोगों द्वारा भी सहभागिता की गयी।
समाचार क्रमांक 98-1656
Comments
Post a Comment