सैनिक सम्मेलन का आयोजन आज छतरपुर में
पन्ना 07 जून 18/कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने छतरपुर एवं पन्ना जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं व आश्रितों को सूचित किया है कि माह जून 2018 का सैनिक कल्याण सम्मेलन 8 जून को प्रातः 11 बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि सम्मेलन में रोजगार हेतु रिक्तियां, रिकार्ड कार्यालय से संबंधित केस, पेंशन से संबंधित केस इत्यादि की जानकारी एवं निराकरण किया जाएगा। सम्मेलन में उपस्थित होने वाले समस्त अपने केस से संबंधित दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। अधिक जानकारी इस कार्यालय के दूरभाष क्र. 07682-245460 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 90-1648
समाचार क्रमांक 90-1648
Comments
Post a Comment