
पन्ना 07 जून 18/जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य द्वारा आरक्षी केन्द्र अजयगढ़ पन्ना (मध्यप्रदेश) बनाम रमेश यादव के मामले में विशेष न्यायालय पन्ना द्वारा पीडिता को मध्यप्रदेश अपराध पीडित प्रतिकर योजना 2015 के अन्तर्गत राशि प्रदान करने की अनुशंसा की गयी थी। जिसके तहत इस प्रकरण में माननीय् जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा द्वारा प्रतिकर राशि एक लाख 65 हजार रूपये स्वीकृत की गयी है।
समाचार क्रमांक 100-1658
Comments
Post a Comment