राज्यमंत्री (दर्जा) श्री गुप्ता की अध्यक्षता में जिला व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक आयोजित सुखी व्यापारी समृद्ध व्यापार की नीति को मूर्तरूप देने पर की चर्चा व्यापारियों से सुझाव लिए, सुनी उनकी समस्याएं कलेक्टर प्रत्येक त्रैमास में एक बार बोर्ड की बैठक आयोजित करें-श्री गुप्ता व्यापारी भी प्रशासनिक अधिकारियों जितने सम्मान के हकदार-श्री गुप्ता

पन्ना 07 जून 18/श्री मदन मोहन गुप्ता राज्यमंत्री (दर्जा) अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन व्यापार संवर्धन बोर्ड भोपाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला व्यापार संवर्धन बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पहली बार विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं जिलेभर के व्यापारी, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं छोटे-बड़े संगठित/ असंगठित उद्यमी मौजूद रहे। शासन द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो के लिए बनाई जा रही कल्याणकारी नीतियों के क्रम में प्रदेश के व्यापारी वर्ग के लिए भी नीति बनाने की प्रक्रियाएं की जा रही हैं। इसी कडी में जिले के व्यापारियों, व्यवसायिक संगठनों एवं उद्यमियों में विश्वास जगाने एवं ’’सुखी व्यापारी समृद्ध व्यापार’’ की नीति को मूर्तरूप देने के लिए जिले के समस्त व्यापारी वर्गो से चर्चा एवं सुझाव के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री गुप्ता द्वारा व्यापारियों के हितों के लिए शासन की मंशा से अवगत कराते हुए व्यापारियों की समस्याएं भी सुनी और उनके यथासंभव निराकरण हेतु प्रयास करने का आश्वासन दिया गया।

    जिले के कोने कोने से पधारे व्यापारियों एवं उद्यमियों का स्वागत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के विकास में व्यापारियों की कडी मेहनत, उनकी सकारात्मक सोच और योग्यता का योगदान अविस्मरणीय है। शासन भी प्रदेश के व्यापारियों के विकास, उनके संवर्धन एवं उनके हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है और उनके लिए नीति लाने पर कार्य किया जा रहा है। चूंकि यह व्यापारियों की नीति है इसलिए प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाकर व्यापारी वर्ग से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनने के साथ-साथ उनसे सुझाव लिए जा रहे हैं। व्यापारियों के सुख एवं समृद्धि के लिए बनाई जा रही इस नीति में इन सुझावों का समावेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारियों को भी माह में कम से कम 4 अवकाश दिए जाते हैं। लेकिन हमारा व्यापारी वर्ग खास त्यौहारों को छोड़कर प्रतिदिन काम करता है। व्यापारियों को भी प्रशासनिक अधिकारियों के जितना सम्मान मिलना चाहिए। व्यापारी भी उतनी ही प्रतिष्ठा के पात्र है। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों का वास्तविक क्रियान्वयन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसीलिए उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारियों को एक-दूसरे के सम्मान को आघात पहुंचाए बिना सहभागी रूप से कार्य करना होगा। तभी प्रदेश विकास के चरम पर पहंुच सकता है। इसके लिए कलेक्टर को प्रत्येक त्रैमास में एक बार व्यापारी संवर्धन बोर्ड के साथ 11 सदस्यीय अशासकीय समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है।

    उन्होंने कहा कि यद्यपि जिले में व्यापारियों की संख्या पर्याप्त है लेकिन जिलेवासियों की क्रय शक्ति कम होने के कारण व्यापारियों की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नही है। उन्होंने जिले में व्यवसायिक गतिविधियों को बढावा देने के लिए जिले को धार्मिक पर्यटन नगरी बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को जिले के 500 युवक-युवतियों का चयन कर जीएसटी के फार्म आॅनलाईन भरने का तीन माह का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें इस कार्य में दक्ष कर रोजगार उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के बुजुर्ग होने पर उनका जीवन सुखमय बीते इसके लिए शासन जीएसटी के एक छोटे अंश से व्यापारी सम्मान निधि बनाने पर भी विचार कर रहा है। समय के साथ व्यापारियों को भी अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है। ई-टेªडिंग, ई-मार्केटिंग, आॅनलाईन बुकिंग और सप्लायी आदि आधुनिक तरीकों को अपना कर व्यापार के नये आयाम खोलने होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि जुलाई माह में मुख्यमंत्री जी द्वारा भोपाल में व्यापारियों की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर के व्यापारी वर्ग शामिल हो सकेंगे। उन्होंने जिले के व्यारियों को इस महापंचायत का आमंत्रण देते हुए उन्हें मिलने वाली बहुत सारी सौगातों की संभावना बताई।

जिले के व्यापारियों द्वारा बताई गयी समस्याएं/सुझाव

    बैठक में हीरा व्यापारी श्रीनिवास रिछारिया ने जिले में हीरा व्यापार को बढावा देने तथा जिलेवासियों को उसका वास्तविक लाभ दिलाने के लिए जिले में डायमंड पार्क खोलने की मांग की। श्रीराम प्रसाद गुप्ता ने बैंक आॅफ बडोदा द्वारा सभी औपचारिकताए पूर्ण कराने के बाद भी स्वरोजगार का प्रकरण अस्वीकृत करने की शिकायत की। खेरमाई ग्रूप के संस्थापक एवं समाज सेवी श्री राजेन्द्र नामदेव द्वारा जिले के ग्रामवासियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में कुटीर एवं लघु उद्योगों की स्थापना करने तथा कच्चा माल उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। श्री मनोज केशरवानी द्वारा जिले में व्यापार को बढाने के लिए सबसे पहले पन्ना को पिछडे जिलों में शामिल कर इसके विकास की बात कही गयी। व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री अनूप मोदी द्वारा पन्ना में फर्नीचर का मार्केट विकसित करने का सुझाव दिया गया। श्री रीतेश गुप्ता द्वारा पन्ना को पर्यटन नगरी घोषित कर व्यापार गतिविधियां बढाने का सुझाव दिया गया। श्री आशु जैन द्वारा जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा पूरे समय के लिए संचालित करने की आवश्यकता बताई गयी। इसी तरह अन्य व्यापारियों द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व के कुंजवन गेट को खोलने, शासकीय कार्यालयों की सामग्री स्थानीय व्यापारियों से खरीदने आदि अन्य सुझाव भी दिए गए।

    राज्यमंत्री (दर्जा) श्री गुप्ता द्वारा व्यापारियों द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों के संबंध में जिला प्रशासन को विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले से संबंधित समस्याओं का निराकरण आगामी 90 दिन में करते हुए जिले व्यापारियों को सूचित किया जाएगा। प्रदेश स्तर की समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ चर्चा कर उनके यथासंभव हल निकाले जाएंगे। इस दौरान बैठक मंे एसडीएम पन्ना श्री विनय द्विवेदी, जिला प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केन्द्र श्री ए.आर. रजक, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अनूप मोदी, हीरा व्यापार संघ अध्यक्ष श्री प्रकाश रिछारिया, जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ श्री संजीव जैन, सचिव जिला औषधि विक्रेता संघ श्री जयराज पाटकर सहित जिलेभर के व्यापारी, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 86-1644

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति