नापतौल निरीक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

पन्ना 15 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने नापतौल निरीक्षक आर.एस. दहायत को पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मध्यप्रदेश शासन उपार्जन नीति के तहत चना, मसूर एवं सरसो के उपार्जन कार्य हेतु मंडियों द्वारा समितियों को उपलब्ध कराए गए तौल काटो का विभाग द्वारा मापन नापतौल किया गया था। मंडी परिसर पवई में समिति हथकुरी एवं बडखेरा के पास उपलब्ध तौल काटो का मापन किया गया। कांटो में प्रति 50 किलो पर 40 ग्राम से लेकर 590 ग्राम तक का अंतर पाया गया। श्री दहायत द्वारा कांटों के सही प्रमाणन नही किए जाने के कारण उपार्जन के विरूद्ध अनाज की उपलब्धता कम होने की स्थिति उत्पन्न हुई है।

    कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने श्री दहायत के इस कृत्य के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। पत्र का जबाव तीन दिवस के अन्दर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है जबाव समयसीमा में प्राप्त न होने एवं समाधानकारक न होने की स्थिति में तदानुसार कार्यवाही की जाएगी।
समाचार क्रमांक 149-1347

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति