रूक जाना नही एवं राज्य ओपन की परीक्षाएं 9 जून से
पन्ना 15 मई 18/मध्यप्रदेश राज्य ओपन एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 9 जून से प्रारंभ होगी। प्राप्त जानकारी अनुसार 9 जून से प्रारंभ हो रही परीक्षाओं में राज्य ओपन की कक्षा 10वीं एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 10वीं का समय प्रातः 8 से 11 बजे तक रहेगा। वहीं राज्य ओपन की कक्षा 12वीं एवं रूक जाना नहीं की कक्षा 12वीं का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी वेबसाइट ूूूण्उचेवेण्दपबण्पद पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।
समाचार क्रमांक 156-1354
समाचार क्रमांक 156-1354
Comments
Post a Comment