अभियुक्त सूरा पाल पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित

पन्ना 15 मई 18/थाना अजयगढ़ जिला पन्ना के अपराध सदर में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के दण्डिक अपील/रिविजन प्रकरण (सी.आर.ए.) क्र 1684/05 धारा 302, 34 भादवि में अभियुक्त सूरा पाल पिता सियाराम पाल उम्र 45 साल निवासी गिदरहा थाना अजयगढ़ जिला पन्ना को शेष सजा भुगताने हेतु गिरफ्तारी एवं पतारसी के हरसंभव प्रयास किए गए है किन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।

    प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने अभियुक्त सूरा पाल पिता सियाराम पाल निवासी गिदरहा थाना अजयगढ़ को बंदी बनाने अथवा बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की गई है। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।
समाचार क्रमांक 144-1342

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित