गर्भवती माता एवं बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित

पन्ना 15 मई 18/महिला बाव विकास विभाग द्वारा गर्भवती माता, धात्री माता एवं 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं। गर्भती माता, धात्री माता एवं 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के लिए शासन द्वारा निःशुल्क ट.एच.आर. प्रत्येक मंगलवार लक्षित हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा पन्ना ने बताया है कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन तथा प्रत्येक मंगलवार को सभी लक्षित हितग्राहियों को नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

    उन्होंने बताया कि मीनू अनुसार प्रत्येक सोमवार को नाश्ते में पोष्टिक खिचड़ी एवं भोजन में रोटी, सब्जी, तुअरदाल दिया जाता हैं इसी प्रकार मंगलवार को नाश्ते में मीठी लप्सी, भोजन में खीर, पूडी एवं सब्जी, बुधवार को नाश्ते में मीठी लप्सी, भोजन में रोटी, दाल एवं सब्जी, गुरूवार को नाश्ते में मीठी लप्सी, भोजन में चावल एवं कढ़ी, शुक्रवार को नाश्ते में थुली नमकीन, भोजन में रोटी एवं मूंगदाल तथा प्रत्येक शनिवार को नाश्ते में पोष्टिक खिचडी एवं भोजन में पराठा, सब्जी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 3 से 6 वर्ष के लक्षित हितग्राहियों को सप्ताह में 3 दिवस सोमवार, बुधवार एवं गुरूवार को आंगनवाडी केन्द्र में दूध पिलाया जाता है जो कि इलायची फ्लेवर, चाकलेट, स्ट्रावेरी फ्लेवर एवं बेनीला फ्लेवर में उपलब्ध रहता है। प्रत्येक बच्चों को 10 ग्राम दूध पाउडर गर्म पानी में घोलकर पिलाया जाता है। आंगनवाडी केन्द्र में कार्यकर्ता, सहायिका 7 बजे से 11 बजे तक पूरक पोषण आहार एवं अनौपचारिक शिक्षा देंगी एवं 11 से 2 बजे तक गृह भेट रजिस्ट्ररों का संधारण करेंगी।
समाचार क्रमांक 148-1346

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति