विपत्तिग्रस्त महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर

पन्ना 15 मई 18/विभिन्न दुर्घटनाओं तथा अपराधों से पीडित महिलाओं को स्वलम्बन का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना लागू की गई है। इसके तहत विपत्तिग्रस्त महिलाओं को स्वरोजगार का प्रशिक्षण तथा अवसर दिया जाता है। इस संबंध में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाएं जिनके परिवार में कोई न हो, बलात्कार से पीड़ित महिला या बालिका, दुर्रव्यापार से बचाई गयी महिलाएं या बालिकाएं, एसिड विक्टिम, अग्नि विक्टिम, दहेज प्रताड़ित, कुमारी माताएं या सामाजिक कुप्रथा की शिकार, परित्यक्ता, तलाकशुदा, आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह में निवासरत बालिकाएं जो प्रशिक्षण लेना चाहती हों। योजना के तहत ऐसी विपत्तिग्रस्त पीडित कठिन परिस्थितियों में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक/सामाजिक उन्नयन हेतु स्थायी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि रोजगार प्राप्त कर सके।

    उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण ऐसी संस्थाओं से दिया जाएगा जिन संस्थाओं द्वारा डिग्री प्रमाण पत्र शासकीय/अशासकीय सेवाओं में मान्य हो। प्रशिक्षण पर होने वाले पूर्ण व्यय जिसमें प्रशिक्षण शुल्क आवासीय व्यवस्था शामिल रहेगी। जो विभाग द्वारा वहन की जाएगी। ऐसी महिलाओं का चयन जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा। पात्र महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिंग, आफिस मैनेजमेंट, कुकिंग, होटल मैनेजमेंट, कुकिंग, हाउसकीपिंग एवं अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित किए जाएंगे। इन डेट में से जो भी उपलब्ध होगा प्रशिक्षण दिया जाएगा। पात्र महिलाएं आवेदन का प्रारूप जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय मुख्य पोस्ट आफिस के पास पन्ना से कार्यालय समय पर प्राप्त कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण पन्ना में कार्यालयीन समय पर सम्पर्क कर सकती हैं।
समाचार क्रमांक 146-1344

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति