जिले के होनहार विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर शील्ड एवं पुस्तक देकर किया सम्मानित, मुंह मीठा कर दी बधाई रिया बनना चाहती है कलेक्टर, विजय कुमार रेलवे अधिकारी परिजनों और शिक्षकों को भी दी शुभकामनाएं

पन्ना 15 मई 18/प्रदेश की हाईस्कूल प्रवीण्य सूची में गौरवपूर्ण स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों से कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्टर कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को जिला प्रशासन की ओर से शील्ड एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। मुंह मीठा कर बच्चों की इस उपलब्धि पर ढेरों बधाईया दी। उनके द्वारा बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों और शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी गयी।

    इस अवसर पर कलेक्टर श्री खत्री ने बच्चों द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करने में किए गए  कठिन परिश्रम की विस्तृत जानकारी ली। उनके सपने क्या हैं, क्या बनना चाहते हैं आदि विषयों पर सहज चर्चा की। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली कु. रिया जैन ने बताया कि वह कलेक्टर बनना चाहती हैं। जबकि 9वां स्थान प्राप्त करने वाले विजय कुमार मिश्रा ने रेलवे में अधिकारी बनने की इच्छा बताई। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने बच्चों को इसी तरह कडी मेहनत करते हुए जीवन पथ पर आगे बढने एवं जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की इस उपलब्धि के पीछे जितनी बच्चों की मेहनत है उतना ही बडा योगदान माता-पिता और शिक्षकों का है। इसलिए वे भी बधाई के पात्र हैं। पन्ना जिले से 4 बच्चों का प्रवीण्य सूची में आना जिले के लिए गौरव की बात है और इससे अन्य बच्चों को भी निश्चित रूप से प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा, योजना अधिकारी श्री कैलाश सोनी, बच्चों के परिजन एवं विद्यालयों के शिक्षकगण मौजूद रहे। शेष दो विद्यार्थियों के वर्तमान में जिले से बाहर होने के कारण उन्हें अलग से शील्ड एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 153-1351

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित