
पन्ना 15 मई 18/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी पन्ना के पत्र एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में नगरपालिका परिषद पन्ना में कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (प्रतिषेध प्रतितोषण) अधिनियम 2013 की धारा 4 के अन्तर्गत आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अरूण पटैरिया ने बताया कि इस चार सदस्यीय समिति में कु. उजमा खान उपयंत्री नगरपालिका परिषद पन्ना को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। जबकि श्री रमेश रैकवार लेखापाल, श्रीमती उमा घोष सहायक गे्रड-3 नगरपालिका परिषद पन्ना एवं श्री सुदीप श्रीवास्तव मानसी संस्थान इसके सदस्य बनाए गए हैं। यह समिति शासन के आदेशों एवं समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाहियां सम्पादित करेगी।
समाचार क्रमांक 142-1340
Comments
Post a Comment