किराए पर लिए जाएंगे दो भवन छात्रावास संचालन के लिए दो कि.मी. की परिधि में भवन का होना आवश्यक
पन्ना 15 मई 18/जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना समन्वयक आरएमएसए पन्ना ने बताया है कि शा.उत्कृष्ट उमावि. पन्ना के लिए 50 सीटर बालक एवं 50 सीटर बालिका छात्रावास संचालित किए जाने हेतु अधिकतम 2 कि.मी. की परिधि में कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर 2 भवन 2 वर्ष के लिए किराए पर लिया जाना है। भवन में विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 9 कक्ष, 01 कक्ष वार्डन हेतु, किचिन, डायनिंग हाॅल, 9 टायलेट/शौचालय, 9 यूरिनल, उपयुक्त संख्या में नहाने हेतु बाथरूम पर्याप्त रोशनी, पंखे, विद्युत व्यवस्था स्टोरेज हेतु टंकी पानी की पर्याप्त व्यवस्था तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त हो।
उन्होंने इच्छुक भवन स्वामी से कहा है कि अपना आवेदन भवन का नक्शा, भवन स्वामी होने का प्रमाण पत्र एवं किराए पर देने की सहमति के साथ 18 मई 2018 तक कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 152-1350
उन्होंने इच्छुक भवन स्वामी से कहा है कि अपना आवेदन भवन का नक्शा, भवन स्वामी होने का प्रमाण पत्र एवं किराए पर देने की सहमति के साथ 18 मई 2018 तक कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 152-1350
Comments
Post a Comment