स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही बरतने वाले सचिव निलंबित सरपंचों को धारा 40 का नोटिस जारी
पन्ना 15 मई 18/भारत सरकार एवं मध्यमप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत पन्ना जिले को अक्टूबर 2018 में खुले में शौच मुक्त किया जाना है। पन्ना जिला वर्तमान में 70 प्रतिशत कवरेज हो चुका है तथा वर्तमान में 50000 शौचालय निर्माण हेतु शेष हैं। स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत हितग्राही स्वयं एजेंसी एवं वर्तमान में शासन द्वारा ग्राम पंचायत को पात्र हितग्राहियों के घर पर शौचालय निर्माण हेतु एजेंसी बनाया गया है। जिले में अपेक्षित प्रगति अर्जित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना द्वारा समय-समय पर निर्देश दिये गये हैं। लेकिन कुछ ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा योजना में रूचि नहीं लेना पाया गया तथा उन्होंने विगत तीन माह में अतिन्यून प्रगति अर्जित की है।
इस संबंध में जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये इन ग्राम पंचायतों सलैया फेरनसिंह, लमतरा, खमतरा, नान्दचांद एवं बिलपुरा जनपद पंचायत शाहनगर के सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संबंधित सरपंचों को धारा 40 का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने ग्राम पंचायत पंच परमेश्वर योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यों की जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर को निर्देशित किया है। साथ ही ग्राम पंचायत रमगढ़ा, रूपझिर, सुगरहा, बोरी एवं मनकौरा के सचिव को वित्तीय चार्ज समाप्त करने हेतु चेतावनी पत्र जारी किया गया।
समाचार क्रमांक 154-1352
इस संबंध में जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये इन ग्राम पंचायतों सलैया फेरनसिंह, लमतरा, खमतरा, नान्दचांद एवं बिलपुरा जनपद पंचायत शाहनगर के सचिवों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही संबंधित सरपंचों को धारा 40 का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने ग्राम पंचायत पंच परमेश्वर योजना अन्तर्गत कराये गये कार्यों की जांच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर को निर्देशित किया है। साथ ही ग्राम पंचायत रमगढ़ा, रूपझिर, सुगरहा, बोरी एवं मनकौरा के सचिव को वित्तीय चार्ज समाप्त करने हेतु चेतावनी पत्र जारी किया गया।
समाचार क्रमांक 154-1352
Comments
Post a Comment