राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज आयोजित होगी जनजागृति रैली

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने बताया कि डेंगू रोग के संबंध में आम लोगांे को जानकारी प्रदान करने हेतु इस दिवस का आयोजन किया जाता है। डेंगू रोग एडीस नामक मादा मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर चिकन गुनिया, पीला बुखार और जीका वायरस का भी संक्रमण करता है। डेंगू गंभीर रोग है, जो किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण हैं- बुखार के साथ-साथ तेज सिरदर्द, आंखों में दर्द, जोडों में दर्द, उल्टी होना व त्वचा पर लाल चट्टे पड़ जाना। कई बार डेंगू रोग के कारण नाक व मसूडे से रक्तस्त्राव भी हो जाता है। यह स्थिति बेहद गंभीर होती है, समय पर उपचार न लेने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
ऐसे फैलता है डेंगू
यह रोग मच्छरों के काटने से फैलता है, जब कभी एडीस मच्छर डेंगू के रोगी को काटता है तो वह खून के साथ डेंगू वायरस को भी चूसता है। यह वायरस मच्छर के शरीर मे विकसित होता है व बाद में दूसरे व्यक्ति को काटने से उसमें डेंगू का संक्रमण हो जाता है। बारिश के मौसम में इनकी संख्या बढ़ जाती है।
ये सावधानियां रखें
डेंगू रोग से बचने के लिये घर के आसपास साफ-सफाई रखें, मच्छरों को रोकने के लिये पानी की टंकियों को ढंककर रखें, कूलर एवं बर्तनों में रखे पानी को समय-समय पर बदलें, ताकि इनमें लार्वा न फैल सके। प्रायः स्वच्छ पानी के स्त्रोतों में एडीस मच्छर का लार्वा पनपता है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। समस्त शासकीय अस्पतालों मे डेंगू रोग की निःशुल्क जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 155-1353
Comments
Post a Comment