राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज आयोजित होगी जनजागृति रैली

पन्ना 15 मई 18/राष्ट्रीय डेंगू दिवस 16 मई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनजागृति रैली का आयोजन किया गया है। यह रैली प्रातः 8 बजे जिला मलेरिया कार्यालय से प्रारंभ होकर पन्ना शहर का पूरा भ्रमण करने के बाद जिला मलेरिया कार्यालय पर ही समाप्त होगी।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी ने बताया कि डेंगू रोग के संबंध में आम लोगांे को जानकारी प्रदान करने हेतु इस दिवस का आयोजन किया जाता है। डेंगू रोग एडीस नामक मादा मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर चिकन गुनिया, पीला बुखार और जीका वायरस का भी संक्रमण करता है। डेंगू गंभीर रोग है, जो किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। इसके लक्षण हैं- बुखार के साथ-साथ तेज सिरदर्द, आंखों में दर्द, जोडों में दर्द, उल्टी होना व त्वचा पर लाल चट्टे पड़ जाना। कई बार डेंगू रोग के कारण नाक व मसूडे से रक्तस्त्राव भी हो जाता है। यह स्थिति बेहद गंभीर होती है, समय पर उपचार न लेने पर व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
ऐसे फैलता है डेंगू
    यह रोग मच्छरों के काटने से फैलता है, जब कभी एडीस मच्छर डेंगू के रोगी को काटता है तो वह खून के साथ डेंगू वायरस को भी चूसता है। यह वायरस मच्छर के शरीर मे विकसित होता है व बाद में दूसरे व्यक्ति को काटने से उसमें डेंगू का संक्रमण हो जाता है। बारिश के मौसम में इनकी संख्या बढ़ जाती है।
ये सावधानियां रखें
    डेंगू रोग से बचने के लिये घर के आसपास साफ-सफाई रखें, मच्छरों को रोकने के लिये पानी की टंकियों को ढंककर रखें, कूलर एवं बर्तनों में रखे पानी को समय-समय पर बदलें, ताकि इनमें लार्वा न फैल सके। प्रायः स्वच्छ पानी के स्त्रोतों में एडीस मच्छर का लार्वा पनपता है। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। समस्त शासकीय अस्पतालों मे डेंगू रोग की निःशुल्क जांच एवं उपचार सुविधा उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 155-1353

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति