स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) खुले में शौचमुक्त करने संबंधी अधिकारियों को दायित्व सौंपा

पन्ना 01 फरवरी 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला पन्ना को अक्टूबर 2018 तक खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना अन्तर्गत वांछित प्रगति अर्जित करने हेतु शौचालय निर्माण एवं उपयोगिता के लिए लगातार सामुदायिक/सामाजिक जागरूकता, व्यवहार परिवर्तन एवं निगरानी की आवश्यकता है।

    उन्होंने बताया है कि योजना अन्तर्गत वांछित प्रगति अर्जित करने के लिए जनपद पंचायत की निगरानी/मूल्यांकन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। जिसमें जनपद पंचायत पवई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, गुनौर में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक कुमार चतुर्वेदी, शाहनगर में जिला समन्वयक एसबीएम जिला पंचायत जयंती अहिरवार, अजयगढ में सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एस.के. मिश्रा तथा पन्ना में प्रभारी अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत संजय सिंह परिहार को दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सौंपी गयी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्राम एवं ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त कराने हेतु सतत प्रयास करेंगे।
समाचार क्रमांक 12-292

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति