राज्यमंत्री श्री जोशी आज आएंगे पवई
पन्ना 01 फरवरी 18/राज्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार), श्रम, स्कूल शिक्षा श्री दीपक जोशी 2 फरवरी को प्रातः 9 बजे कटनी से प्रस्थान करेंगे। प्रातः 10 बजे विकासखण्ड पवई जिला पन्ना पहुंचेंगे। प्रातः 10.30 बजे नवीन पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री जोशी दोपहर 01 बजे पवई-वाया-मोहन्द्रा-सिमरिया से होते हुए दमोह के लिए प्रस्थान करेंगे।
समाचार क्रमांक 03-283
समाचार क्रमांक 03-283
Comments
Post a Comment