जिला योजना अधिकारी श्री साकेत ने ग्रहण किया पदभार
पन्ना 01 फरवरी 18/जिला योजना अधिकारी राजेश कुमार साकेत ने बताया है कि उनके द्वारा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय पन्ना में जिला योजना अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। उन्होंने सभी से कहा है कि किसी भी प्रकार का पत्राचार मेरे ई-मेल आईडी कचवचंद/उचण्हवअण्पद पर भेज सकते हैं एवं दूरभाष क्रमांक (कार्यालय) 07732-252561 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 15-295
समाचार क्रमांक 15-295
Comments
Post a Comment