पिछडा वर्ग के 4 मेधावी विद्यार्थियों को पुरूस्कार राशि वितरित

पन्ना 01 फरवरी 18/शासन द्वारा पिछडा वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए पिछडा वर्ग विद्यार्थी मेधावी पुरस्कार योजना चलाई जा रही है। जिसके अन्तर्गत बोर्ड परीक्षाओं में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 2 छात्र एवं 2 छात्राओं को पुरस्कार राशि प्रदाय की जाती है। कक्षा 10वीं में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 5 हजार रूपये एवं कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक छात्र एवं एक छात्रा को 10 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाती है। पन्ना जिले के 4 विद्यार्थियों को इस योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत किया गया है।

    इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग आर.के. सतनामी ने बताया कि कक्षा 10वीं में 95 प्रतिशत लाने वाले हिमांशु साहू अशा. सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना को एवं 92.5 प्रतिशत लाने वाली अंकिता चैरसिया श्री शिवगोविंद गर्ग हायर सेकेण्डरी स्कूल सलेहा को मेधावी विद्यार्थी पुरस्कार राशि 5-5 हजार रूपये का वितरण ई-भुगतान के माध्यम से किया गया है। इसी तरह कक्षा 12वीं में 93.4 प्रतिशत लाने वाली प्रतीक्षा साहू अशा. सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल पन्ना एवं 90 प्रतिशत लाने वाले गंगाराम पटेल शा. बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल देवेन्द्रनगर को 10-10 हजार रूपये की राशि का वितरण किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जारी प्रमाण पत्र इन विद्यार्थियों को सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदान किए गए। इस दौरान श्रीमती सावित्री श्रीवास्तव, श्रीमती ललिता शर्मा सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 14-294

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति