नवनिर्मित पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई का लोकार्पण समारोह आज
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), महिला एवं बाल विकास श्रीमती ललिता यादव करेंगी। विशिष्टि अतिथि के रूप में मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जेल विभाग सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, बुन्देलखण्ड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, विधायक पवई श्री मुकेश नायक, विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला योजना समिति पन्ना के सदस्य श्री सतानन्द गौतम तथा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शा. पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पवई श्री प्रहलाद सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, पत्रकारबन्धुओं, गणमान्य नागरिकों से नवनिर्मित पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय परिसर हडहा रोड पवई के लोकार्पण समारोह में 2 फरवरी को प्रातः 11 बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
समाचार क्रमांक 05-285
Comments
Post a Comment