नेशनल क्वालिटि इनश्योर कमेटी की कार्यशाला आयोजित सर्वेक्षण कार्य में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कलेक्टर ने दी बधाई

पन्ना 01 फरवरी 18/जिला चिकित्सालय पन्ना में नेशनल क्वालिटि इनश्योर कमेटी की कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम श्रीमती ज्योति मण्डलोई, जिला चिकित्सालय प्रशासक एच.एस. त्रिपाठी एवं समस्त वार्ड के वार्ड प्रभारी डाॅक्टर एवं सिस्टर इंचार्ज तथा कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।

     बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने नेशनल क्वालिटि इनश्योर कमेटी के द्वारा राज्य स्तर पर किये गये सर्वेक्षण में जिला चिकित्सालय पन्ना को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर 11 स्थान पर आने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय पन्ना में एन.क्यू.ए.एस. गाईड लाईन के अनुसार विकसित कर जिला चिकित्सालय पन्ना में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता का इलाज उपलब्ध कराएं। अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।

     कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यरत टेनर पूल कमेटी के सदस्यों को जिला चिकित्सालय को एन.क्यू.एस. के आधार विकसित करें। जिला चिकित्साल पन्ना में इंफेक्शन कंट्रोल एवं बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन हेतु आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने जिला चिकित्सालय पन्ना में ओ.टी., लेबर रूम, एस.एन.सी.यू., डायलिसिस यूनिट, आई.सी.यू. से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट नियमानुसार संधारित करने तथा कल्चर का सर्विलेन्स बनाने हेत निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा चिकित्सा कर्मियों की विभिन्न समस्याएं भी सुनी गयी तथा उनसे सुझाव लिए गए।
समाचार क्रमांक 04-284

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति