नेशनल क्वालिटि इनश्योर कमेटी की कार्यशाला आयोजित सर्वेक्षण कार्य में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कलेक्टर ने दी बधाई

बैठक में कलेक्टर श्री खत्री ने नेशनल क्वालिटि इनश्योर कमेटी के द्वारा राज्य स्तर पर किये गये सर्वेक्षण में जिला चिकित्सालय पन्ना को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर 11 स्थान पर आने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय पन्ना में एन.क्यू.ए.एस. गाईड लाईन के अनुसार विकसित कर जिला चिकित्सालय पन्ना में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता का इलाज उपलब्ध कराएं। अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यरत टेनर पूल कमेटी के सदस्यों को जिला चिकित्सालय को एन.क्यू.एस. के आधार विकसित करें। जिला चिकित्साल पन्ना में इंफेक्शन कंट्रोल एवं बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन हेतु आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने जिला चिकित्सालय पन्ना में ओ.टी., लेबर रूम, एस.एन.सी.यू., डायलिसिस यूनिट, आई.सी.यू. से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट नियमानुसार संधारित करने तथा कल्चर का सर्विलेन्स बनाने हेत निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा चिकित्सा कर्मियों की विभिन्न समस्याएं भी सुनी गयी तथा उनसे सुझाव लिए गए।
समाचार क्रमांक 04-284
Comments
Post a Comment