बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा

पन्ना 19 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए हेल्प लाईन सेवा आयोजित की जा रही है। परीक्षाओं के पूर्व तथा परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात् होने वाले मानसिक तनाव एवं विषयगत कठिनाइयों से विद्यार्थी परेशान रहते है । उन्हें ऐसी स्थिति में उचित मार्गदर्शन की विशेष आवश्यकता होती है । विद्यार्थी अपनी व्यक्तिगत एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं को व्यक्त करने में संकोच अनुभव करते है । अतएव विद्यार्थियों को परीक्षा के पूर्व परीक्षा के समय एवं परीक्षा के पश्चात उचित मनोवैज्ञानिक व्यक्तिगत तथा अकादमिक मार्गदर्शन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने हेल्प लाईन सेवा प्रारंभ की है । जिसके माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित होने के पूर्व तथा पश्चात भी विद्याार्थियों की मनोदशा के अनुरूप उनका मार्गदर्शन किया जाएगा। 

          इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हेल्प लाईन सेवा प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन अवकाश के दिनों में भी संचालित की जा रही है। हेल्प लाईन सेवा का दूरभाष क्रमांक 0755-2570248, 2570258 एवं टोल फ्री नंबर 18002330175 है। उन्होंने सभी प्राचार्योे को निर्देश देते हुए कहा है कि वे विद्यार्थियों को हेल्प लाईन सेवा से विद्यालय के सूचना पटल पर एवं प्रार्थना के समय पर भी छात्रों को अवगत करायें । विद्यार्थियों को समुचित मार्गदर्शन प्रदान कर परीक्षा में तनाव मुक्त होकर सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें । जिससे विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभान्वित हो सकें । कलेक्टर पन्ना श्री मनोज खत्री ने विद्यार्थिओं को इस हेल्प लाइन सेवा का अपनी समस्याओं के निराकरण में उपयोग करने एवं मानसिक तनाव से मुक्त होकर अध्ययनरत रहने का संदेश दिया है । 
समाचार क्रमांक 177-457

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति