हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल परीक्षा वर्ष-2018 कानून व्यवस्था एवं नकल की रोकथाम हेतु उड़नदस्ता टीम गठित

पन्ना 19 फरवरी 18/जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि हायर सेकेण्डरी/हाईस्कूल परीक्षा वर्ष-2018 की परीक्षाएं 01 एवं 05 मार्च 2018 से आयोजित हो रही हैं। परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन, परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं नकल की रोकथाम हेतु उड़नदस्ता टीम गठित की गयी है। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र शा. मनहर कन्या उमावि पन्ना, शा. आरपी. उमावि क्र. -2 पन्ना, शा. रूद्रप्रताप उ.मा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र. 1 पन्ना, शा. माडल उमावि पन्ना, शा. डाइट पन्ना, शा. उमावि. बराछ, शा. उमावि पहाडीखेडा पन्ना, शा. बालक उमावि देवेन्द्रनगर, शा. कन्या उमावि. ककरहटी तथा सरस्वती उमावि देवेन्द्रनगर बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता टीम गठित की गयी। जिसमें जे.एस. बघेल अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं गठित टीम का प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ में डाॅ. बबीता राठौर तहसीलदार पन्ना, लाखन सिंह चैधरी तहसीलदार देवेन्द्रनगर, विनोद पाठक नायब तहसीलदार बृजपुर तथा लक्ष्मण सिंह प्र. नायब तहसीलदार ककरहटी कानून व्यवस्था एवं नकल की रोकथाम के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे।  

इसी प्रकार शा.उमावि. सलेहा, पंडित शिव गोविन्द गर्ग उमावि. सलेहा, शा. उमावि. पटना तमोली, सरस्वती शिशु मंदिर उमावि. गुनौर, शा.उमावि गुनौर, शा. बालक उमावि. अमानगंज, शा. कन्या उमावि. अमानगंज, सरस्वती उमावि. अमानगंज, शा. उमावि. महेबा, शा.उमावि. सुनवानीकलां एवं शा. उमावि. द्वारी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए अभिषेक सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुनौर को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं दल का प्रभारी बनाया गया है।   रविन्द्र सिंह चैहान प्र. तहसीलदार अमानगंज, एम.पी. उदैनिया प्रभारी तहसीलदार गुनौर, रामनरेश गौतम प्र. नायब तहसीलदार सलेहा तथा रतन सिंह प्र. नायब तहसीलदार सुनवानी कानून व्यवस्था एवं नकल की रोकथाम के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि शा.बालक उमावि. पवई, शा. कन्या उमावि. पवई, शा. उमावि. कल्दा, शा. उमावि. कृष्णगढ, शा.उमावि. सिमरिया, शा. उमावि. मोहन्द्रा तथा शा.उमावि. कुंवरपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए अभिषेक सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी पवई को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं दल प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ में संजय दुबे तहसीलदार पवई, राजकुमार वर्मा प्र. नायब तहसीलदार कल्दा, एलपी. रावत प्रभारी तहसीलदार सिमरिया एवं मनीष कुमार त्रिपाठी नायब तहसीलदार सिमरिया उपस्थित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि शा. कन्या हाईस्कूल शाहनगर, शा.उमावि. शाहनगर, शा.उमावि. बिसानी, शा.उमावि. बोरी, शा.उमावि. रैपुरा, शा. उमावि. बघवार तथा शा. उमावि. हरदुआ खमरिया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए एस.के. गुप्ता अनुविभागीय दण्डाधिकारी शाहनगर को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं दल का प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ में मंगलेश्वर सिंह प्र. तहसीलदार शाहनगर, देवेन्द्र प्रताप सिंह प्र. नायब तहसीलदार बिसानी, महराज सिंह प्र. नायब तहसीलदार हरदुआ पटेल तथा ऋषि नारायण सिंह तहसीलदार रैपुरा की ड्यिूटी लगाई गयी है। गठित दल कानून व्यवस्था एवं नकल की रोकथाम के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि शा.उमावि. वीरा, शा.उमावि. हरदी, शा. उमावि. खोरा, शा. उमावि. नरदहा, शा. हाईस्कूल चन्दौरा अजयगढ, शा. बालक उमावि. अजयगढ, शा. कन्या उमावि. अजयगढ, शा. माडल उमावि. अजयगढ तथा शा. उमावि. सब्दुआ अजयगढ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों के लिए विनय द्विवेदी अनुविभागीय दण्डाधिकारी अजयगढ को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं दल का प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ में राजेश मिश्र तहसीलदार अजयगढ, शारदा प्रसाद सोनी प्र. नायब तहसीलदार मण्डल धरमपुर तथा कमल किशोर शर्मा प्र. नायब तहसीलदार बीरा की ड्यिूटी लगाई गयी है। गठित दल कानून व्यवस्था एवं नकल की रोकथाम के लिए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे। 

जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर श्री खत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी गठित उड़नदस्ता टीम आवंटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे एवं परीक्षा केन्द्रों पर कानून तथा शांति व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे। सभी उड़नदस्ता टीम आवंटित परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को आवश्यक रूप से भेजेंगे। सभी अधिकारी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करेंगें एवं उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों में नकल की रोमथाम एवं परीक्षा नियमों के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सतत कार्यवाही करेंगे और कानून व्यवस्था संबंधी कोई स्थिति निर्मित होने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आवंटित परीक्षा केन्द्रों के अतिरिक्त अपने-अपने अनुविभाग अन्तर्गत शिक्षा मण्डल के निर्देशों का पालन कराने हेतु उत्तरदायी होंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 
समाचार क्रमांक 164-444

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति