नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ली आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक
पन्ना 19 फरवरी 18/गत दिवस नवागत जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल
विकास सेवा भरत सिंह राजपूत द्वारा शाहनगर परियोजना के सभी आंगनवाडी
कार्यकर्ताओं की बैठक ली गयी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक संचालक
श्री विकाश गुप्ता ने बताया कि बैठक में श्री राजपूत ने लाडली लक्ष्मी
योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एनआरसी में अतिकुपोषित बच्चों की
भर्ती आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं की प्रगति शून्य
पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए।
बैठक
में श्री राजपूत ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि
आंगनवाडी केन्द्रों में उपस्थिति बढाई जाए। निरीक्षणों में उपस्थिति कम पाए
जाने पर कार्यकर्ताओं के मानदेय काटे जाएंगे। उन्होंने सभी आंगनवाडी
कार्यकर्ताओं को एनआरसी का नियमित भ्रमण करने तथा कुपोषित बच्चों की भर्ती
सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आंगनवाडी केन्द्र द्वारा संचालित
योजनाओं की भी समीक्षा की गयी। परियोजना अधिकारी श्रीमती शेखून कुरैशी
द्वारा मुनगे से पोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक दौरान
परिक्षेत्र बीसानी एवं हरदुआ की कार्यकर्ता अनुपस्थित रही। अनुपस्थित
कार्यकर्ताओं के मानदेय कटौती के निर्देश दिए गए।
समाचार क्रमांक 167-447
Comments
Post a Comment