समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित कलेक्टर ने दिए बेलगाम ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्यवाही के निर्देश विद्युत मंडल से विधिवत अनुमति लेकर ही करें कार्यक्रमों में बिजली का उपयोग-कलेक्टर
पन्ना 19 फरवरी 18/माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ
होने में कुछ ही दिन शेष हैं। बावजूद इसके जिले में बेलगाम ध्वनि विस्तारक
यंत्रों द्वारा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तत्काल ऐसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर कार्यवाही
करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समय सीमा प्रकरणों की
समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की
गयी। बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी,
विभाग प्रमुख, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सहित विभिन्न
विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक
में कलेक्टर ने कहा कि मंडल की परीक्षाओं में जिन अधिकारियों को दायित्व
सौंपे गए हैं वे भलीभांति उसका निर्वहन सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा
केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। जिन केन्द्रों में
बाउण्ड्रीबाल नही है वहां चूने की लाईन बनाकर चिन्हांकन करें। उन्होंने
जिला शिक्षा अधिकारी को सभी परीक्षा केन्द्रों में फर्नीचर उपलब्धता के लिए
विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख
खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेलों एवं लोक कल्याण शिविरों में भी अनिवार्य रूप
से उपस्थित रहें। सभी विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को
उपलब्ध कराई जाए। इन लोक कल्याण शिविरों का लाभ अधिक से अधिक आमजन को मिल
सके इसके लिए विभाग समुचित पूर्व तैयारी अनिवार्य रूप से करें। इसी तरह 25
फरवरी को सांरगपुर में न्याय विभाग द्वारा विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जा
रहा है। अब तक प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण करते हुए पात्र
हितग्राहियों को शिविर में लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। किसी भी शासकीय
कार्यक्रम में बिजली का उपयोग विद्युत मंडल से विधिवत एवं नियमानुसार
अनुमति प्राप्त कर ही किया जाए। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को
पोषण पुनर्वास केन्द्रों में मीनू अनुरूप पोषण आहार एवं गेंहू उपार्जन में
सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक
में सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने
कहा कि लेबल-1 से बिना जबाव दर्ज कोई भी शिकायत अगले स्तर पर नही पहुंचनी
चाहिए। शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण आवश्यक है। उन्होंने
संतुष्टिपूर्वक बंद शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए गत एक माह में
अधिकतम संतुष्टि के साथ निराकरण करने के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी
अमानगंज महमूद हसन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अजयगढ अभयराज सिंह और परियोजना
अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा अजयगढ श्रीमती शीला परिहार को बधाई दी।
अन्य अधिकारियों को भी संतुष्टिपूर्वक निराकरण का प्रतिशत बढाने के निर्देश
दिए। बैठक में कलेक्टर द्वारा रबी पंजीयन, उज्जवला योजना, नलजल योजना,
विधान सभा प्रश्न आदि की भी समीक्षा की गयी।
समाचार क्रमांक 163-443
Comments
Post a Comment