विधिक सेवा शिविर 25 फरवरी को

पन्ना 19 फरवरी 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशानुसार 25 फरवरी को सुबह 10.30 बजे ग्राम सारंगपुर जिला पन्ना में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा ने बताया है कि विधिक सेवा शिविर में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जनसामान्य को जागरूक किए जाने के साथ-साथ हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। विधिक सेवा शिविर का मूल उद्देश्य जागरूकता से सशक्तिकरण है। 
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से हितग्राहियों को 25 फरवरी प्रातः 10.30 बजे से सारंगपुर मंदिर प्रांगण (विधिक सेवा शिविर स्थल) में अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं/सेवाओं से संबंधित स्टाॅल लगाएं एवं पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। लाभान्वित हितग्राहियों की सूची उसी दिन प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी को सौंपे। 
समाचार क्रमांक 170-450

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति