सौभाग्य योजना के तहत दिए जा रहे निःशुल्क विद्युत कनेक्शन आधार कार्ड प्रस्तुत कर प्राप्त कर कनेक्शन

पन्ना 19 फरवरी 18/प्रदेश के साथ-साथ जिलेभर में भी सौभाग्य योजना अन्तर्गत सर्वे कार्य तथा हर घर में बिजली पहुंचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि सौभाग्य योजना-प्रधानमंत्री हर घर सहज बिजली योजना के अन्तर्गत आजादी के 70 वर्ष बाद भी बिजली की पहुंच से शेष रह गए घरों को विद्युतीकृत किया जा रहा है। योजना मंे सभी हितग्राहियों को एक किट निःशुल्क प्रदाय की जा रही है। जिसमें एक नग एलईडी बल्व, होल्डर, स्विच, पावर प्वाइंट, बोर्ड, वायर तथा सर्विस केबल प्रदान की जा रही है। हितग्राही केवल आधार कार्ड के साथ सर्वे में कनेक्शन लेकर शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए सभी वितरण केन्द्रों में भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने ऐसे सभी हितग्राहियों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है। 
समाचार क्रमांक 166-446

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति