उद्यानिकी कृषक का हुआ सम्मान
पन्ना 19 फरवरी 18/विगत दिनांे गुनौर विकास खण्ड के ग्राम सलैया में
आयोजित अन्त्योदय मेले के अवसर पर गुनौर विधायक श्री महेन्द्र सिंह बागरी
द्वारा सलैया के कृषक श्री हेतराम चैरसिया का सम्मान किया गया। इस अवसर पर
कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव, श्री
सतानंद गौतम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ गिरीष मिश्रा एवं
सहायक संचालक उद्यान महेन्द्र मोहन भट्ट, शम्भूदयाल राजपूत
(ग्रा.उ.वि.अधि.) रामस्वरूप वर्मा (ग्रा.उ.वि.अधि.) एवं ग्राम गंज से जनपद
अध्यक्ष श्रीमती रेखा चैरसिया एवं जनपद सदस्य श्रीमती ममता शर्मा इत्यादि
उपस्थित थे।
इस
अवसर पर सहायक संचालक श्री भट्ट ने बताया कि श्री हेतराम ने ड्रिप सिंचाई
के साथ सिमला मिर्च की खेती तथा प्रधानमंत्री सिंचाई योजनांतर्गत
स्प्रिंक्लर पाइप तथा प्याज भंडार गृह 50 मैट्रिक टन के आषय पत्र दिये गये।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहां की अच्छे कार्यो का सम्मान आवष्यक है। इनके
कार्यो को देखकर अन्य लोग प्रेरणा लेते है। शासन का उद्देष्य हर अंतिम
व्यक्ति का विकास कर आगे बढाना है।
समाचार क्रमांक 171-451
Comments
Post a Comment