उत्कृष्टता पुरस्कार योजना-विकासखण्ड स्तरीय समिति संशोधित
पन्ना 15 जनवरी 18/छात्रावास/आश्रमों के उत्कृष्टता पुरस्कार योजना
नियम 2006 के अन्तर्गत जिले में संचालित अनु.जाति/अनु. जनजाति वर्ग के
छात्रावास/आश्रमों को उत्कृष्टता पुरस्कार वर्ष 2017-18 के लिए विकासखण्ड
स्तरीय समिति संशोधित की गयी है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि
विकासखण्ड पन्ना के सभी छात्रावास/आश्रम के लिए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान पन्ना को अध्यक्ष तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पन्ना
सदस्य एवं श्यामलाल अहिरवार अधीक्षक सी.बा.छात्रा. क्र-2 पन्ना को
सदस्य/सचिव बनाया गया है।
इसी
प्रकार विकासखण्ड अजयगढ के सभी छात्रावास/आश्रम के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट
उमावि. अजयगढ को अध्यक्ष तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अजयगढ को सदस्य एवं
लखन प्रजापति अधीक्षक उत्कृष्ट बा.छात्रा. अजयगढ को सदस्य/सचिव बनाया गया
है। विकासखण्ड गुनौर के सभी छात्रावास/आश्रम के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट
उमावि. गुनौर को अध्यक्ष तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर को सदस्य एवं
शिवदर्शन अहिरवार अधीक्षक उत्कृष्ट बा.छात्रा. गुनौर को सदस्य/सचिव बनाया
गया है। विकासखण्ड पवई के लिए प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि पवई को अध्यक्ष तथा
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पवई को सदस्य एवं राजभान नगायच अधीक्षक उत्कृष्ट
बा.छात्रा. पवई को सदस्य/सचिव बनाया गया है। विकासखण्ड शाहनगर के लिए
प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि शाहनगर को अध्यक्ष तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी
शाहनगर को सदस्य एवं शिवप्रसाद अहिरवार अधीक्षक उत्कृ ष्ट बा.छात्रा. शाहनगर को सदस्य/सचिव बनाया गया है।
समाचार क्रमांक 129-129
Comments
Post a Comment