मृतक के वैध वारिस को मिली 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
पन्ना 15 जनवरी 18/नायब तहसीलदार अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार 01
अप्रैल 2016 को शाम 5 बजे ग्राम झगरा की आराजी नम्बर 194 रकवा 1.18 हे.
भूमि जो खातेदार नत्थू पिता सुखनन्दन पाठक के नाम पर दर्ज है। आराजी पर लगी
गेंहू की फसल जो खातेदार के भाई शालिगराम के द्वारा बोई गयी थी उसे काटने
समय खेत में बनी अस्थाई छाया में सो रहे 6 माह के बच्चे धर्मेन्द्र पिता
श्री कल्लू चैधरी की अचानक आग लगने से जलकर मृत्यु हो गयी थी।
नायब
तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी
अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने धर्मेन्द्र चैधरी की
मृत्यु आग में जलने से होने के कारण मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी माॅं
सावित्री निवासी झगरा तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 4 लाख रूपये की आर्थिक
अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति दी है। उन्होंने तहसीलदार अमानगंज को
स्वीकृत राशि का आहरण कर संबंधित को वितरण करने हेतु आदेश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 126-126
Comments
Post a Comment