अतिन्यून प्रगति पर उपयंत्रियों को किया 15 कार्यदिवस अवैतनिक
पन्ना 15 जनवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में उपयंत्रीवार शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उपयंत्रियों की ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण की प्रगति अतिन्यून पायी गयी।
उन्होंने
उपयंत्री श्री हेमन्त सोनी जनपद पंचायत अजयगढ एवं श्री कौशलेन्द्र साहू
उपयंत्री जनपद पंचायत शाहनगर को शौचालय निर्माण के कार्य में अतिन्यून
प्रगति के आधार पर उपयंत्रियों को 15 कार्यदिवस अवैतनिक करने के आदेश दिए
हैं।
समाचार क्रमांक 127-127
Comments
Post a Comment