बीपीएल कार्डधारी मरीजांे को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर मंे मिलेगा निःशुल्क उपचार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्डधारी मरीजों को मिलेगा लाभ

पन्ना 14 जनवरी 18/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया है कि जिला चिकित्सालय पन्ना में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लम्बे समय से गंभीर रोग जैसे- हृदय रोग, गुर्दे संबंधी रोग, कैंसर रोग, घुटना एवं रीढ़ की हड्डी संबंधी रोग, बांझपन एवं राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत चिन्हित बीमारियों के रोगी पात्र होंगे। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत 0-18 वर्ष तक के बच्चों को मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण उपचार योजना एवं अन्य जन्मजात विकृति से चिन्हित मरीजों को पात्रता होगी। शिविर मंे शासन से मान्यता प्राप्त प्रदेश के एवं प्रदेश के बाहर के निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा मरीजांे का परीक्षण कर आॅपरेशन करने के योग्य पाये गये मरीजों को चिन्हित कर प्रकरण तैयार कर स्वीकृति उपरांत निःशुल्क उपचार हेतु जिले से भेजा जायेगा।

उन्होंने बताया कि शिविर में केवल उन्ही मरीजों का परीक्षण किया जायेगा जो बीपीएल कार्डधारी एवं पूर्व से शिविर हेतु पंजीकृत होगें। शिविर का लाभ उठाने हेतु समस्त बीपीएल कार्डधारी गंभीर रूप से उक्त रोगों से पीड़ित मरीजों से अपील की जाती है कि शहरी क्षेत्र के निवासी जिला चिकित्सालय पन्ना में संबंधित चिकित्सकों से परीक्षण कराकर पंजीयन करावंे एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल कार्डधारी अपने विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बीएमओ द्वारा परीक्षण कराकर पंजीयन करावें, ताकि शिविर दिनांक में उक्त मरीजांे का परीक्षण कराकर निःशुल्क उपचार दिलाया जा सके।
समाचार क्रमांक 117-117

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति