बीपीएल कार्डधारी मरीजांे को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर मंे मिलेगा निःशुल्क उपचार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल कार्डधारी मरीजों को मिलेगा लाभ
उन्होंने बताया कि शिविर में केवल उन्ही मरीजों का परीक्षण किया जायेगा जो बीपीएल कार्डधारी एवं पूर्व से शिविर हेतु पंजीकृत होगें। शिविर का लाभ उठाने हेतु समस्त बीपीएल कार्डधारी गंभीर रूप से उक्त रोगों से पीड़ित मरीजों से अपील की जाती है कि शहरी क्षेत्र के निवासी जिला चिकित्सालय पन्ना में संबंधित चिकित्सकों से परीक्षण कराकर पंजीयन करावंे एवं ग्रामीण क्षेत्र के बीपीएल कार्डधारी अपने विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बीएमओ द्वारा परीक्षण कराकर पंजीयन करावें, ताकि शिविर दिनांक में उक्त मरीजांे का परीक्षण कराकर निःशुल्क उपचार दिलाया जा सके।
समाचार क्रमांक 117-117
Comments
Post a Comment