निजी विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक का प्रशिक्षण 15 एवं 16 को
पन्ना 15 जनवरी 18/जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु
त्रिपाठी ने बताया कि सत्र 2017-18 के लिए निःशुल्क प्रवेशित बच्चों की फीस
प्रतिपूर्ति की कार्यवाही राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा पोर्टल पर
प्रारंभ की जा चुकी है। विद्यालय द्वारा प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया
में कुछ परिवर्तन किए गए हैं। जिनसे विद्यालय को अवगत कराने के लिए एक
दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने
बताया कि विकासखण्ड पन्ना एवं पवई के निजी विद्यालय के
प्राचार्य/प्रधानाध्यापक को 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे से डाइट सभागार में
प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड अजयगढ, गुनौर एवं शाहनगर के
निजी विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक को 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे से
डाइट सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समाचार क्रमांक 128-128
Comments
Post a Comment