अनुभूमि कार्यक्रम में शामिल हुए सुनहरा, जनवार एवं अमझिरिया के छात्र छात्रों को किया गया पुरस्कृत
पन्ना 14 जनवरी 18/वन एवं वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता विकसित करने व जागरूक समाज ही प्रकृति एवं जैव विविधता संरक्षण के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है। जिसके लिये स्कूली विद्यार्थियों की इस संकल्प की पूर्ति में अहम भूमिका होती है। साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को ईकोपर्यटन संदेश का प्रभावशाली संवाहक माना गया है। इसी अवधारणा पर विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम की परिकल्पना की है। सतेन्द्र कुमार सागर वन मण्डल अधिकारी उत्तर पन्ना के कुषल मार्ग निर्देषन में मध्यप्रदेष ईकोपर्यटन विकास बोर्ड (म.प्र. शासन, वन विभाग) की अवधारणा के अनुरुप अनुभूति कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु वन परिक्षेत्र पन्ना अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला सुनहरा, जनवार एवं अमझिरिया के छात्रों को बीट झलाई के कक्ष क्रमांक पी-416 में निर्मित तालाब में प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक पक्षी दर्षन में पक्षियों के स्वर पहचानना, पक्षी के आवास एवं उनके भोजन संबंधी जानकारी तथा पक्षियों का महत्व के बारे में प्रकृति विषेषज्ञ श्री विपुल एवं उप वन मण्डल अधिकारी पन्ना द्वारा विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारी दी गई।
साथ ही प्रकृति भ्रमण में पेड़ पौधों का परिचय, पौधा रोपण में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया तथा जल एवं मृदा संरक्षण के बारे मंे छात्रों को अवगत कराते हुये वनों में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की वनस्पति औषधियों के
बारे में बताया गया। जनवार ग्राम जाकर छात्रों को स्कैट बोर्डिंग का प्रदर्षन दिखाकर प्रषिक्षण भी दिया गया। त्रिफला केन्द्र सकरिया में वनों के महत्व एवं विभिन्न जीवों का मानव जीवन में महत्व तथा पक्षियों तथा जीव-जंतुओं का मनुष्य के लिये उपयोगी होना तथा पर्यावरण संरक्षण तथा पौधों की सुरक्षा अपने जीवन से भी ज्यादा करने के बारे में विषेष ज्ञान वनमण्डल अधिकारी उत्तर पन्ना द्वार दिया गया साथ ही उप वन मण्डल अधिकारी विश्रामगंज द्वारा छात्रो से फीडबैक लेकर पौधों की सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया। छात्रों के मध्य प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों के प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कार वितरण किया गया। अनुभूति कार्यक्रम के परिक्षेत्र पन्ना अंतर्गत आयोजित दोनों शिविरों में लगभग 225 से अधिक छात्र/छात्राओं के साथ विद्यालयों के षिक्षकगण भी शामिल रहें।
समाचार क्रमांक 118-118
साथ ही प्रकृति भ्रमण में पेड़ पौधों का परिचय, पौधा रोपण में अपनाई जाने वाली प्रक्रिया तथा जल एवं मृदा संरक्षण के बारे मंे छात्रों को अवगत कराते हुये वनों में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की वनस्पति औषधियों के
बारे में बताया गया। जनवार ग्राम जाकर छात्रों को स्कैट बोर्डिंग का प्रदर्षन दिखाकर प्रषिक्षण भी दिया गया। त्रिफला केन्द्र सकरिया में वनों के महत्व एवं विभिन्न जीवों का मानव जीवन में महत्व तथा पक्षियों तथा जीव-जंतुओं का मनुष्य के लिये उपयोगी होना तथा पर्यावरण संरक्षण तथा पौधों की सुरक्षा अपने जीवन से भी ज्यादा करने के बारे में विषेष ज्ञान वनमण्डल अधिकारी उत्तर पन्ना द्वार दिया गया साथ ही उप वन मण्डल अधिकारी विश्रामगंज द्वारा छात्रो से फीडबैक लेकर पौधों की सुरक्षा हेतु जागरुक किया गया। छात्रों के मध्य प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्रों के प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कार वितरण किया गया। अनुभूति कार्यक्रम के परिक्षेत्र पन्ना अंतर्गत आयोजित दोनों शिविरों में लगभग 225 से अधिक छात्र/छात्राओं के साथ विद्यालयों के षिक्षकगण भी शामिल रहें।
समाचार क्रमांक 118-118
Comments
Post a Comment