प्राथमिक शाला जनवार में शिक्षकों ने किया गर्म कपडों का वितरण

पन्ना 14 जनवरी 18/स्वामी विवेकानन्द की जयंती 12 जनवरी 2018 को युवा दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला जनवार में शिक्षक परिवार की ओर से गर्म कपडों का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए शाला के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक विष्णु कुमार त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि श्रीमती अंजली श्रीवास्तव जिला क्रिडा अधिकारी पन्ना कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रही। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। जिसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा गर्म कपडे वितरित किए गए।

    कार्यक्रम में संस्था परिवार मनोज कुमार शर्मा सहायक शिक्षक, जिला योग प्रभारी ईश्वरदीन साहू, सहायक शिक्षक श्रीमती संध्या साहू एवं साबिर हुसैन के सहयोग से संस्था के सभी बच्चों को अतिथियों के माध्यम से गर्म कपडों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि गर्म कपडे पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने समस्त शाला परिवार का इसके लिए धन्यबाद दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह आनन्द की अनूठी मिशाल है। उन्होंने बच्चों को योग एवं प्रतिदिन संस्था में उपस्थित होने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में क्रीडा अधिकारी द्वारा खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान श्री दिपेश शर्मा, श्री अवधेश खरे, सीएसी माध्यमिक शाला से श्री अवध दहायत, श्री राशिद, श्री संजय द्विवेदी, श्री रामनारायण साहू, श्री रामलखन यादव एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 114-114

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति